29 अक्टूबर 2021 को रखे गए राजा राव पठार में पदाधिकारियों के आम बैठक शपथ ग्रहण समारोह एवं तीन दिवसीय वीर मेला के आयोजन के संबंध में चर्चा एवं कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी के लिए रखा गया जिसमें तीनों जिला बालोद धमतरी एवं कांकेर के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
19 अक्टूबर को हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजा राव पठार में किया गया जिनमें समझते पदाधिकारियों को "छत्तीसगढ़ राज आदिवासी समाज" के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया!
No comments:
Post a Comment