10th क्लास के बाद क्या करें?” यह सवाल 10th की परीक्षा देने वाला हर विद्यार्थी सोचता है क्योंकि सवाल के जवाब के साथ ही उसके भविष्य की तस्वीर सुनिश्चित होती है इस तरह के और भी सवाल दसवीं के विद्यार्थी के मन में आते हैं जैसे :
- 10th के बाद कौन सा विषय चुने?
- 10th. के बाद क्या करें?
- 10th के बाद के डिप्लोमा करें 10th के बाद क्या-क्या कैरियर चुन सकते हैं? या भविष्य में क्या-क्या किया जा सकता है?
- कौन-कौन से सब्जेक्ट में कौन-कौन सा कैरियर बनाया जा सकता है? या फिर कौन से कैरियर के लिए कौन से सब्जेक्ट चुना जाता है?
- विषय चुनते समय या कैरियर चुनते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- भविष्य में कौन-कौन से कैरियर होते हैं?
यदि ऐसे ही सवाल आपके के मन में उठ रहे हैं तो इसका मतलब आप अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं सवालों के जवाब पे चर्चा और आपके कैरियर के बारे में सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दूंगा ताकि आप से ही फील्ड में अपना कैरियर बना सके!
अभी आप उस दौर में हैं जहां अपने चुनाव को लेकर सभी से सुझाव ले रहे होंगे इस दौर में आप हो सकता है- अपने दोस्तों को देख कर विषय का चुनाव कर ले, या किसी परिवारिक संबंधों के कैरियर या फिल्ड को देख कर चुनाव करले, या किसी के दबाव में विषय का चुनाव कर ले, या फिर अपने 10th क्लास के रिजल्ट के हिसाब से जिस सब्जेक्ट में ज्यादा प्रतिशत प्राप्त हुए हैं उस सब्जेक्ट का चुनाव कर ले मगर दोस्तों अपने कैरियर के चुनाव करने के लिए यह सारे तरीके गलत है!
दोस्तों यदि आप अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं तो आप अपने मन में दो ही सवाल रखिए:
1. आप कौन सा कैरियर सुनना चाहते हैं?
2. आपकी रुचि किस विषय या किस कैरियर में है?
दोस्तों याद रखिए आपके लिए आपकी चिंता ही सबसे इंपॉर्टेंट है आप सभी के सलाह सभी की बातों को और जानकारियों को एक जगह लिखिए और अपनी रूचि के अनुसार ही अपने कैरियर और विषय का चुनाव कीजिए किसी की देखा देखी में या किसी के दबाव में यह निर्णय ना लें क्योंकि यदि आप अभी गलत फैसला लेते हैं तो आपका भविष्य बिगड़ सकता है या भविष्य में रुचि के बिना विषय में रूचि खत्म होने के बाद उस कैरियर या विषय से आप बोर हो जाएंगे और भविष्य में वह बोझ लगने लगेगा और हो सकता है आप पढ़ाई छोड़ दें इससे अच्छा है दोस्तों की सारी जानकारी तैयार कर आप आज ही सही फैसला ले !
आप अपने भविष्य के निर्माण के लिए अपने जीवन में पहला फैसला अपने विचार से तर्कसंगत ले, फैसला अपनी इच्छा व रुचि को ध्यान में रखकर करें क्योंकि यह आपके साथ साथ आपके माता-पिता का भी चिंता का गंभीर विषय है!
आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की 10th के बाद कौन कौन से संकाय विषय होते हैं? कौन-कौन से संकाय में कितने विषय होते हैं? किशन का से कौन सा कैरियर बनता है? कितने प्रकार की कैरियर होते हैं? और विशेष कैरियर के लिए कौन सा विषय चुनना होता है?
10th के बाद के संकाय
10th पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आपको सर्वप्रथम विषय का चुनाव करना पड़ता है जैसे आर्ट्स कॉमर्स साइंस आदि यह अलग अलग संकाय है जिनमें हर संकाय में अलग अलग विषय होते हैं आइए देखते हैं कौन से संकाय में कितने विषय होते हैं
आर्ट्स( ARTS)
जैसे कि यह नाम से ही जानकारी हो जाती है कि यह संकाय कला से जुड़े विषयों पर है कुछ रचनात्मक और कौशल विष्णु पर आधारित इस विषय को अन्य संकाय से सरल संकाय के स्तर पर आंकी जाती है किंतु ऐसी कोई बात नहीं है यह आपके रुचि एवं क्षमता पर निर्भर करता है इस संख्या में बहुत सारी रुचिकर विषय होते हैं जो आपकी मानसिक व्यावहारिक क्षमता में वृद्धि करने के लिए आवश्यक है इस संख्या में विषय:
- हिंदी: इसी से मैं आपने पूर्व की कक्षा में भी अध्ययन किया होगा वह आधारभूत जानकारी भी इस विषय की किंतु अब आप इस विषय की शुद्ध हिंदी वॉच हिंदी के बारे में अध्ययन करेंगे जो आप की हिंदी की भाषा में कुशलता को बढ़ाएगा!
- अंग्रेजी: अंग्रेजी भी हिंदी की भांति आपकी पुरानी भाषा है जो कि आप प्रथम कक्षा से पढ़ते आए हैं किंतु अब इस भाषा का ज्ञान अधिक गहराइयों से करना होगा जिसमें अंग्रेजी भाषा का ग्रामर और वोकेबुलरी मुख्य होंगे!
- इतिहास: यह विषय भी आपके लिए नया नहीं है वैसे तो यह अब तक अधिकतर विद्यार्थियों के लिए उगा हो रहा है किंतु यदि इसे रुचि के साथ पड़ेंगे तो यह शायद आपके लिए सबसे ज्यादा इंटरेस्टेड सब्जेक्ट भी हो सकता है क्योंकि यह हमें अपने देश वह दुनिया के अतीत से परिचित कराता है हम क्या थे हमारा देश का वातावरण कैसा था आदि!
- भूगोल (Geography) : यह विषय में आप हमारे पृथ्वी के भू संरचना जल थल वायु आदि जो कि हमारे वातावरण से जुड़े हैं के बारे में गहराई से अध्ययन करेंगे
- मनोविज्ञान (Psychology ): इसी समय हम मनुष्य के व्यवहार और उसकी आदतों के बारे में अध्ययन करते हैं मनुष्य की सोच उसके विचार उसके व्यवहार और मन है स्थिति आदि के बारे में जानकारियां एकत्र करते हैं
- राजनीतिक विज्ञान(Political science) : इस समय हम हमारी राजनीतिक गतिविधियां नीति नियम देश विदेश की शासन प्रणाली एवं विश्व की राजनीति के बारे में अध्ययन करते हैं
- अर्थशास्त्र(Economic) : इस विषय में हम विश्व की आर्थिक नीतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं वस्तु एवं सेवा में के बारे में अध्ययन किया जाता है कथा आर्थिक स्थिति के बारे में ज्ञान एवं सुझाव के बारे में जानते हैं
- नागरिक शास्त्र(sociology):यह मनुष्य की सामाजिक गतिविधियों और रहन सहन के बारे में अध्ययन करने का विषय है
- दर्शनशास्त्र(Philosophy ): दर्शनशास्त्र में सत्य और प्रकृति के सिद्धांतों वह कारणों का अध्ययन किया जाता है दर्शन तर्क पूर्ण विधि पूर्वक एवं क्रमबद्ध विचार की कला है!
- संस्कृत: संस्कृत विषय का अध्ययन भी आपने पूर्व की कक्षाओं मैं किया होगा आगे यह विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे!
After 12th
- B.A.
- D. Ed (2Years –Teacher
- B. S. W (2years) –M. S. W.
- L. L. B. foundation (5 years) –D. T. L. (1 year), L. L. M (2years), D. L. L. (1year)
- Fashion designing Diploma (3 years)
- Interior designing diploma (2 years)
- B. B. A.( 3 years) –M. B. A. (2 years)
- Foreign language Diploma
AFTER B.A.
- M. A. (2Years)
- B. P. Ed. (1year)
- L. L. B. (2 years) –L. L. M. (2 years)
- Bachelor of library science (1year)
- M. M. A. (2 years)
- M. C. A.(3 years)
- M. C. M. (2years)
- B. Ed. (1year)
- M. Ed. (1year)
- Advertising &Commercial Management Diploma (2years)
- Sub-inspector exam (BSF/CRI/CISF)
- Event Management Diploma
वाणिज्य (commerce)
यह विषय आपने आपने एक महत्वपूर्ण है विषय है क्योंकि यह विषय हमें व्यापार और व्यवसाय के लाभ हानि क्रय विक्रय आदि के बारे में पूर्ण जानकारी सूचना विवरण तथा परिणाम प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण तत्वों का अध्ययन कर आता है जोकि आज के समय में महत्वपूर्ण विषय है यह आर्थिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य व्यवहारिक गतिविधियों का भी संपूर्ण अध्ययन कर आता है ज्यादातर इस विषय में व्यवसाई वर्ग के बच्चे ही अध्ययन किया करते थे किंतु वर्तमान में यह विशाल मोको वाला विषय है और अब अधिक से अधिक विद्यार्थी की पसंद हो गए हैं इसके अंतर्गत निम्न में से पढ़ा जाता है:
- लेखापाल(Account) : इस विषय में हमें व्यवसाय या व्यापार का लेखा-जोखा रखने के लिए जिन आवश्यक रूपरेखा के ज्ञान की आवश्यकता होती है उसका अध्ययन किया जाता है इससे व्यापार के लेनदेन को किस तरह लिखना है उसे किस तरह वर्गीकृत करना है कैसे सारांश तैयार करना है तथा लाभ हानि की स्थिति का कैसे पता लगाना है के बारे में अध्ययन किया जाता है इससे व्यापार की आर्थिक स्थिति का पता चलता है!
- अर्थशास्त्र (Economic) : इस विषय में हमें देश विदेश की आर्थिक नीतियों की विवेचना आर्थिक स्थिति से अवगत कराया जाता है!
- बिजनेस स्टडी: इस विषय में आप अध्ययन करेंगे की बिजनेस व्यापार कैसे किया जाता है व्यवसाय करने की बारीकियां तरीके आदि का अध्ययन किया जाता है ताकि व्यवसाय को ऊंची से ऊंची स्थिति में पहुंचाया जा सके!
- गणित: इस विषय में आप पहले से परिचित हैं यह आपको गणित के गहरी समीकरण से अवगत कराता है तथा गणित की बारीकियों के बारे में अध्ययन कर आता है!
- C. A. Foundation
- C. S. Foundation
- B. C. A. (3 years) with maths and English
- B. Arch. (5 years)
- D. Ed. (2 years)
- B. B. A. (3 years) –M. B. A. (2 years)
- M. B. A. (2 years)(Marketing /Finance etc.)
- L. L. B. (2 years) –L. L. M. (2 years)
- C. A. Foundation
- B. Ed. (2 years) –M. Ed. –Teacher
- L. C. W. A.
- C. S.
- M. C. A. (3 years)
- M. C. M.( 2 Years)
- Computer course Tally
- Indian Military Academy
विज्ञान( Science )
जिनको डॉक्टर एवं इंजीनियर फील्ड में अपना कैरियर बनाना है उन्हें विज्ञान विषय से आगे की पढ़ाई को चुनना होता है हमसे आपके लिए पूर्व की भांति होता है जिसमें आप उनसे जुड़ी बारीकियों को गहराई से अध्ययन किया जाता है इसमें मुख्य भौतिकी रसायन जीव विज्ञान गणित जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं यदि आपको इन विषयों पर अधिक रुचि है तो यह विषय भविष्य में आपको बहुत सारे प्रोफेशनल कैरियर बनाने में मदद करेंगे आइए देखते हैं में किन विषयों की पढ़ाई की जाती है:
- जीव विज्ञान(Biology ): इस विषय में जीव जंतु वनस्पति के बारे में गहन अध्ययन किया जाता है यह विषय वैसे तो आपके लिए नया नहीं है किंतु यह जीवमंडल के बारे में आपको अधिक गहराइयों से अध्ययन कराने में मदद करेगा
- भौतिकी (Physics) : इस विषय में आप पदार्थ गति ऊर्जा ताप दाब आदि के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे आपके आसपास उपस्थित भौतिक वस्तुओं को प्रतिक्रिया व परिवर्तन के बारे में अध्ययन करेंगे
- रसायन शास्त्र (Chemistry ): इस विषय में पदार्थों की तीन स्थिति ठोस द्रव गैस के बारे में व इनकी आपसे निश्चित ताप और दाब के परिणाम स्वरुप होने वाले बदलाव को विस्तार से वर्णन वह अध्ययन करेंगे
- गणित(Maths) : गणित विषय आपके लिए पूर्व की भांति ही रहना है जिसका ध्यान आप शुरुआत से ही करते आ रहे हैं अब इस विषय में आप गणित की अधिक बारीकियों से अध्ययन करेंगे जो पूर्व की तुलना में जटिल व ज्ञानवर्धक अध्ययन होगा!
- कंप्यूटर साइंस (Computer science) : इस विषय में आपको कंप्यूटर से जुड़ी आधारभूत जानकारियां सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के बारे में जानकारी एवं कंप्यूटर के पार्ट्स एवं गेजेट्स के बारे में अध्ययन कराया जाएगा यह एक एडिशनल सब्जेक्ट होगा
- बायो टेक्नोलॉजी(biotechnology ): इस विषय में आपको बायो लॉजी और टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न तत्वों के ऊपर अध्ययन किया जाता है और इन दोनों ही विषयों का एक कुशल संयोग के बारे में जानकारी और सूचना का अध्ययन किया जाता है और जीव विज्ञान से जुड़ी समस्त तकनीकी कुशलता का आविष्कार किया जाता है!
विज्ञान विषय को दो भागों में बांटा गया है
मेडिकल : इस से जुड़े हुए और मेडिकल ग्रुप में आप एमबीबीएस, एमडी , डी एम एल टी, एमएस, बीएचएमएस प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं इसमें आप मुख्यतः निम्न विषयों का अध्ययन करते हैं:
1.Biology
2.chemistry
3.physics
After 12th
Medical
- B. A. M. S. –M. D.
- B. H. M. S.
- B. V. Sc. (5year)
- B. D. S. (4 years) –M. D. S. (2 years)
- M. B. B. S. (5 years) -- M. D. (3 years)/ M. S. (3 years)
- Paramedical Course (4 years)
- B. So. Nursing (3-4 year)
- Diploma in Nursing (2 years)
- B. M. L. T. (3 years)
- B. Sc. Home science
- B. Sc. (3 years) (Botany/Micro Biology /Zoology / Chemistry etc.) –
- M. Sc. – M. Phil—Ph. D. (2years)
- M. Sc. (2 years) –M. Tech. (1
1.Mathematics
2.Chemistry
3.Physics
SCIENCE (PCM)
(PHYSICS, chemistry, Maths)
- N. D. A. (3 years) (Army/Navy/Air force)
- B. Arch. (5 years)
- Technology entry in Indian Army
- B. Tech.
- B. C. S. /B. C. A. /B. Sc. (3 years)
- M. C. A (3 years)
- M. C. S. /M. C. M. /M. B. A. (2 years)
- Hotel Management Degree
- B. E. (4 years)
M. Tech. (2 years)
- E. S. Exams(Railway and Public sector)
- Merchant Navy
- Defense Direct Entry (Air force/Navy)
- M. B. A.
- MPSC/UPSC exams (I. A. S. Officer)
- Government Contractor(civil/electrical)
SCIENCE (PCMB
(physics, chemistry, Maths, Biology)
इन दोनों के अलावा आप ग्रुपों को एक साथ अध्ययन कर सकते हैं जिसमें की आप निम्न विषयों का अध्ययन करेंगे:
1.Physics
2.Chemistry
3.Maths
4.Biology
. इस ग्रुप में आप बायोटेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर फार्मेसी ,डेरी टेक्नोलॉजी आदि पर कैरियर बना सकते हैं!
- B. Sc. (4 years)( Dairy Technology /Bio-Technology /Agriculture)
- M. B. A. (2 years)
- M. Tech(2 years)
- M. Sc. (2 years)
Others way after 10th
दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स
दोस्तों वैसे तो दसवीं के बाद स्कूली पढ़ाई 11वीं एवं 12वीं करने के लिए विषयों का चुनाव करना पड़ता है किंतु यदि आप दसवीं के बाद सीधे ही कोई टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर आप जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो बहुत सारे कॉलेजन इंस्टीट्यूट आपको डिप्लोमा कोर्स एवं आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध कराते हैं जिससे आप कम खर्चे एवं समय के साथ जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं आइए देखते हैं कि 10th क्लास के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं
1. इंजीनियरिंग डिप्लोमा
Engineering diploma after 10th |
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिस्ट
- डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी,
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग,
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेसन,
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग,
- डिप्लोमा इन प्रिन्टिग टेक्नोलोजी,
- डिप्लोमा इन मेटालर्जी,
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटल एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन पावर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केटरींग टेक्नोलोजी,
- डिप्लोमा इन प्लासटीक इंजीनियरिंग,
- डिप्लोमा इन फैब्रिकेसन टेक्नोलोजी
- डिप्लोमा इन एरोनोटिक्स,
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोमे टिकल
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इंवॉल्वमेंट इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फायर इंजीनियर
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन इंट्रो मेल नेशन
2. मेडिकल से जुड़ी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स
Medical diploma after 10th |
- सर्टिफिकेट इन फार्मा सेल्स मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन मेडिकल रेडियोलॉजिस्ट टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन m.r.i. टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन ईसीजी टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन अल्ट्रा साउंड टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन ब्लड बैंक टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन डेंटल टेक्निशियन
- सर्टिफिकेट इन नर्सिंग असिस्टेंट
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको दसवी के बाद क्या विषय ले इसके बारे में पूरी जानकारी दी है हमारा सुझाव यही रहेगा की आप अपने करिअर की चुनाव अपने रूचि के अनुसार करे और भविष्य में आगे बढे !
NOTE: दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और यदि आप का कोई और सवाल हो या कोई परेशानी हो तो बेझिझक पूछिये !
No comments:
Post a Comment